वजन घटाने के लिए मखाना या मूंगफली क्या है बेहतर | वजन घटाने के घरेलू उपाय | Boldsky

2020-12-30 3

If you want to make your weight loss plan successful, then it is very important for you to know which snack can be beneficial. Protein, fiber and healthy fat rich snacks not only make the stomach feel full, but they also prevent you from eating unhealthy food items. In winter, the weight of people often increases very quickly. In such a situation, people resort to healthy snacks for weightloss. In winter, people consume a lot of makhana and peanuts. Both peanuts and makhana are foods that fit this need. Both contain nutritious ingredients. And eating them does not cause much hunger and they also give energy to the body. But it is a bit difficult to choose which of these two is better.

अगर आप अपने वेट लॉस प्लान को सफल बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन सा स्नैक फायदेमंद हो सकता है। प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट रिच स्नैक्स न केवल पेट को भरा हुआ महसूस कराते हैं बल्कि इन्के सेवन से आप अनहेल्दी चीजें खाने से भी बचते हैं। सर्दियों में अक्‍सर लोगों का वेट बहुत जल्‍दी बढ़ जाता है। ऐसे में लोग वेटलॉस के ल‍िए हेल्‍दी स्‍नैक्‍स का सहारा लेते हैं। सर्दियों में लोग मखाना और मूंगफली का खूब सेवन करते हैं। मूंगफली और मखाना दोनों ही ऐसे फूड्स हैं जो इस जरूरत में फिट होते हैं। दोनों में ही पौष्टिक तत्व होते हैं। और इन्हें खाने से ज्यादा भूख भी नहीं लगती है और ये शरीर को एनर्जी भी देते हैं। लेकिन इन दोनों में से कौन सा ज्यादा बेहतर है इसका चुनाव करना थोड़ा मुश्किल है।

#MakhanaYaMoongfali